अहमदाबाद: गुजरात में अहमदाबाद विमान हादसे (Ahmedabad Plane Crash) में मारे गए लोगों में से 31 लोगों के डीएनए सैंपल का मिलान हो गया है और अब तक कुल 12 शव परिवारों को सौंपे जा चुके हैं।
अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल ने रविवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना के बाद राज्य सरकार द्वारा चलाए गए पहचान अभियान में जिन शवों के डीएनए नमूने का मिलान हो गया हैं उन्हें सम्मानपूर्वक उनके परिवारों को सौंपा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अब तक कुल 31 मृतकों के डीएनए नमूनों का मिलान हो चुका है एवं 12 शव परिवारों को सौंप दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए एक अलग टीम गठित की गई है। इस टीम में एक वरिष्ठ अधिकारी, पुलिसकर्मी और एक पेशेवर काउंसलर शामिल हैं।
Ahmedabad Plane Crash: अब तक नौ पीड़ितों का डीएनए हुआ मैच
उल्लेखनीय है कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान एआई171 उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 242 लोग सवार थे जिसमें से 230 यात्री एवं 12 चालक दल के सदस्य थे। इस हादसे में मात्र एक व्यक्ति ही जीवित बचा है।