अहमदाबाद । अहमदाबाद तीसरे T20 मैच में मंगलवार को इग्लैंड ने टॉस जीत लिया है। इसके बाद टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया में रोहित शर्मा की वापसी हुई है। भारत की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे जबकि पिछले मैच में ओपनिंग करने वाले ईशान किशन इस बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
‘The Big बुल’ का धमाकेदार टीजर आउट, अप्रैल में होगी रिलीज
पिछला टी-20 मुकाबला जीतकर टीम इंडिया के इरादे और हौसले दोनों बुलंद हैं। विराट की अगुवाई में भारतीय टीम अपना दबदबा रखने की कोशिश करेगी। तीसरे टी-20 के लिए पिच पर लाल मिट्टी रखी गई है। इसपर स्पिनर को मदद मिल सकती है। यहां 160-170 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा। शुरुआत में बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा।
पिछली पांच पारियों में से तीन में खाता भी नहीं खोल सके कप्तान कोहली के भी फॉर्म में लौटने से टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ा है। गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 164 रन पर रोककर अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। हार्दिक पंड्या ने लंबे समय बाद चार ओवर डाले और इससे भारत को अतिरिक्त बल्लेबाज को लेकर उतरने की सहूलियत मिली।
पंत से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है जिन्हें बल्लेबाजी क्रम में श्रेयस अय्यर से ऊपर चौथे नंबर पर भेजा गया है। पंत दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। भारतीय टीम विजयी एकादश में बदलाव नहीं करना चाहेगी। हालांकि नियमित सलामी बल्लेबाज रोहित की वापसी संभव है।
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण शान के साथ किया। उन्हाेंने 32 गेंद में 56 रन की पारी खेलकर भारत को बेखौफ और उन्मुक्त बल्लेबाजी के नए फलसफे पर अमल करते रहने का हौसला दिया। राहुल के पहले ही ओवर में आउट होने के बावजूद किशन ने बिना विचलित हुए पहली ही गेंद पर आर्चर को चौका लगाकर भारतीय टीम के तेवर जाहिर कर दिए।