राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शनिवार दोपहर बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शिफ्ट कर दिया गया, जहां 30 मार्च को उनकी बाईपास की जायेगी।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, श्री कोविंद को आज दोपहर बाद सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल से एम्स शिफ्ट कर दिया गया, जहां विशेषज्ञ चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं।
वक्तव्य के अनुसार, सभी जरूरी जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बाईपास सर्जरी की सलाह दी है। ऐसी संभावना जतायी गयी है कि 30 मार्च को राष्ट्रपति की बाईपास सर्जरी हो सकती है।
मामूली विवाद में भाजपा कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या, पांच के खिलाफ केस दर्ज
वक्तव्य के अनुसार, राष्ट्रपति की हालत स्थिर है और वह एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में हैं।
श्री कोविंद को कल सीने में जकड़न की शिकायत के बाद सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ले जाया गया था।