नई दिल्ली। आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (owaisi) ने रविवार सपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है। ट्विटर पर जानकारी देते हुए ओवैसी ने कहा कि आज़मगढ़ शहर में उनके प्रत्याशी गुड्डू जमाली (Guddu Jamali) पर सपा के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विट कर जानकारी दी कि सपा कर्याकर्ताओं ने शनिवार की रात करीब 1:30 बजे, आज़मगढ़ के मोहल्ला कोट चौराहा में उनकी पार्टी के प्रत्याशी शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली पर हमला किया। ये हमलावर नशे की हालत में थे। हमले में शाह आलम के दो साथी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जबकि शाह आलम पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
ओवैसी जब तक जिंदा है, सपा की नींद हराम रहेगी
असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी बौखलाहट की शिकार हो गई है। उन्होंने यह भी कहा है कि वे गोलियों और लाठियों से डरने वाले नहीं हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने आज़मगढ़ पुलिस से इन असामाजिक तत्वों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए इनपर एक्शन होना ज़रूरी है। इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी गई है।
भाजपा-सपा को इस बार तलाक, तलाक, तलाक देना है : ओवैसी
कल रात 1:30 बजे आज़मगढ़ शहर के मोहल्ला कोट चौराहा में हमारे प्रत्याशी शाह आलम उर्फ़ गुड्डु जमाली साहब पर सपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया। हमलावर नशे की हालत में थे। जमाली साहब के 2 साथी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अलहमदुलिल्लाह शाह आलम साहब सुरक्षित हैं।