Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘छोटे, हमसे मत उलझना अगर हममें से कोई भी नाराज हो गया तो…’, नितेश राणे पर AIMIM के पूर्व सांसद ने खोया आपा

Imtiaz Jaleel

Imtiaz Jaleel

मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव से पहले नेताओं ने एक-दूसरे पर तीखी बयानबाजी शुरू कर दी है। अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता इम्तियाज जलील (Imtiaz Jaleel ) ने महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक नितेश राणे के खिलाफ बयान दिया है। उन्होंने नितेश राणे के लिए टिंगू शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘ओवैसी साहब के पजामे का साइज टिंगू के पजामे के साइज से बड़ा है।’

दरअसल, इम्तियाज जलील (Imtiaz Jaleel ) ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद से मुंबई तक तिरंगा संविधान रैली निकाली। यह रैली रामगिरी महाराज और नितेश राणे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गई। इस प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए इम्तियाज जलील ने दोनों पर सांप्रदायिक बयान देने का आरोप लगाया।

इम्तियाज जलील (Imtiaz Jaleel ) ने 4 मांगें रखीं

बीजेपी विधायक नितेश राणे पर निशाना साधते हुए जलील (Imtiaz Jaleel ) ने कहा, ‘छोटे, हमसे मत उलझना। अगर हममें से कोई भी नाराज हो गया तो… इम्तियाज जलील (Imtiaz Jaleel ) ने रैली के दौरान अपनी 4 मांगें सामने रखीं।

1- रामगिरी महाराज को गिरफ्तार किया जाये।

2- नितेश राणे के खिलाफ भी एक्शन लिया जाये।

3- कोई भी किसी धर्म के खिलाफ बोले तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो।

4- मौलाना सलमान अजहरी को रिहा किया जाये।

‘क्या सभी कानून सिर्फ हम पर ही लागू किये जाएंगे?’

इम्तियाज जलील (Imtiaz Jaleel ) ने कहा कि पुलिस ने उनकी रैली को मुलुंड के पास रोक दिया, इसलिए वह आगे नहीं बढ़ रहे हैं। रैली के दौरान उन्होंने सवाल किया कि क्या सभी कानून सिर्फ हम पर ही लागू किये जाएंगे? रैली के दौरान इम्तियाज जलील ने कहा, ‘ये लोग जानबूझकर हमारी आवाज को दबाना चाहते हैं। देश में विभाजनकारी समाज बनाने की कोशिश की जा रही है, इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।’

Exit mobile version