Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वक्फ बिल के खिलाफ AIMPLB का विरोध प्रदर्शन, JPC अध्यक्ष बोले- यह प्रोटेस्ट, राजनीति से प्रेरित

Waqf Bill Protest

Waqf Bill Protest

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले वक्फ (संशोधन) विधेयक (Waqf Bill) के खिलाफ प्रोटेस्ट में अलग-अलग मुस्लिम संगठनों के प्रमुख और राजनीतिक दलों के सांसद और वरिष्ठ नेताओं का जंतर-मंतर पहुंचना शुरू हो गया है। इसी बीच जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, इमरान मसूद और असदुद्दीन ओवैसी जैसे दिग्गज जंतर-मंतर पहुंच गए हैं. जंतर-मंतर पर एआईएमपीएलबी के विरोध प्रदर्शन के बीच भारी बल तैनात किया गया है।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने धरने को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज ये मुल्क के हालात बन गए हैं कि देश के अंदर कानून की धज्जियां उड़ाने की कोशिश की जा रही है। मैं इस लड़ाई में अपनी पार्टी के नेता राहुल गांधी की ओर से अपनी छोटी-सी हिस्सेदारी देने आपके बीच आया हूं।’

AIMPLB के धरने पर प्रतिक्रिया देते हुए वक्फ JPC के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, ‘जंतर-मंतर का यह प्रोटेस्ट, राजनीति से प्रेरित है। ये प्रदर्शन ऑर्गेनाइज्ड तरीके से किया जा रहा है। यह राजनीतिक टकराव के चलते कर रहे हैं। विपक्ष के लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं।’

वहीं भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “वक्फ तो बहाना है, देश में दंगे भड़काना, आगजनी करना, वोट बैंक की दुकान चलाना, बस यही इनकी कहानी है। एआईएमपीएलबी जैसे संगठन हों या इसका समर्थन करने वाले इसके राजनीतिक आका, कांग्रेस, टीएमसी, समाजवादी पार्टी, एआईएमआईएम। ये लगातार वक्फ के नाम पर मुस्लिम नागरिकों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।’ पूनावाला ने आगे कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूं कि क्या संविधान ने जैन समुदाय और ईसाई समुदाय को वक्फ जैसे अधिकार दिए हैं। वक्फ को हड़पने की असीमित शक्ति क्यों होनी चाहिए? कभी संसद, कभी महाकुंभ, कभी किसानों की जमीन पर कब्जा कर लेता है और कांग्रेस, टीएमसी, समाजवादी पार्टी, एआईएमआईएम इस पर कुछ नहीं बोलेंगे।’

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग कहते हैं, “…कुछ लोग भू-माफियाओं के इशारों पर कठपुतली की तरह नाच रहे हैं। मैं इन संगठनों से कहना चाहूंगा कि विरोध के नाम पर अपनी दुकानों और भू-माफियाओं के प्रति प्रेम दिखाने के बजाय गरीबों और मुसलमानों के हित में सोचने की कोशिश करें। इन भू-माफियाओं को अपना चश्मा उतार देना चाहिए।”

आईयूएमएल सांसद ई.टी. मुहम्मद बशीर ने कहा, “हम आईयूएमएल की ओर से इसमें शामिल हो रहे हैं। सरकार वक्फ संपत्तियों को लूटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने (वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी) विपक्ष के विचारों पर भी विचार नहीं किया है। हम इसका विरोध करते हैं।”

Exit mobile version