इजरायल की वायु सेना ने जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में स्थित हमास के रॉकेट निर्माण स्थल, भूमिगत केंद्रों और एक सैन्य चौकी पर हमला किया है।
यह जानकारी इजरायल की रक्षा बलों ने शनिवार को दी। रक्षा बलों ने बताया कि वायु सेना ने यह कार्रवाई हमास द्वारा इजरायल में दागे गए रॉकेटों के जवाब में की। रक्षा बलों के अनुसार इजरायल के दक्षिणी शहर अश्केलोन तथा गाजा पट्टी से लगी सीमा के नजदीक हमास की ओर से देर शुक्रवार को दो रॉकेट दागे गए थे, जिन्हें मार गिराया गया।
किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा सीमा पर किसानों का बढ़ने लगा जमावड़ा
रक्षा बलों ने कहा, “इजरायल की वायु सेना ने आज रात गाजा पट्टी की ओर से इजरायल में दागे गए दो रॉकेटों के जवाब में रॉकेट निर्माण स्थल, भूमिगत बुनियादी ढांचा, एक सैन्य चौकी सहित हमास के आतंकी ठिकानों पर हमला किया।”