Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वायुसेना प्रमुख भदौरिया फ्रंटलाइन एयर बेस के लिए मिग -21 में भरी उड़ान

मिग -21 में भरी उड़ान

मिग -21 में भरी उड़ान

नई दिल्ली । पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने आज पश्चिमी वायु कमान के एक बेस का दौरा किया। लड़ाकू विमान मिग 21 बाइसन में उडान भरकर वायु योद्धाओं का हौंसला बढाया।

भारत का चीन को बड़ा झटका, तेल कंपनियों ने बंद की चीनी टैंकरों की बुकिंग

वायु सेना ने एक ट्वीट में कहा कि वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया पश्चिमी वायु कमान के एक अग्रिम बेस के दौरे पर हैं । वायु सेना प्रमुख बेस की संचालन तैयारियों की समीक्षा करेंगे और वहां तैनात वायु सेना के जांबाजों के साथ बातचीत करेंगे।

ट्वीट में कहा गया है कि एयर चीफ मार्शल बेस में तैनात स्कवाड्रन के विमानों के पायलटों से भी मिलेंगे । इस दौरान वायु सेना प्रमुख ने प्रमुख लड़ाकू विमान मिग 21 बाइसन भी उड़ाया।  एयर चीफ मार्शल ने इससे पहले गत 26 फरवरी को बालाकोट स्ट्राइक का एक वर्ष पूरा होने के मौके पर भी मिग 21 बाइसन विमान में उडान भरी थी।

Exit mobile version