नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना (Air Force) में अग्निवीर वायु के रूप में सेना में शामिल होने के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन की शुरुआत हो गई है। अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) के लिए रजिस्ट्रेशन 24 जून से सुबह 10 बजे से शुरू होकर 5 जुलाई को शाम 5 बजे तक चलेगा। ऑनलाइन एग्जामिनेशन 24 जुलाई 2022 से शुरू होगा। वायु सेना में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवा ऑफिशियल वेबसाइट indianairforce.nic.in या agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा, CASB पर भी अप्लाई किया जा सकता है।
अग्निवीर वायु (वायु सेना में भर्ती होने वाले सैनिकों को दिया गया नाम) को भारतीय वायु सेना में वायु सेना अधिनियम 1950 के तहत चार साल के लिए शामिल किया जाएगा। यहां गौर करने वाली बात ये है कि अग्निवीर वायु किसी भी अन्य मौजूदा रैंक से अलग भारतीय वायु सेना में एक अलग रैंक होगी।
भारतीय वायु सेना चार साल की सर्विस वाले पीरियड से परे अग्निवीर वायु को रैंक में बनाए रखने के लिए बाध्य नहीं है। हालांकि, चार साल की सेवा पूरी करने पर अग्निवीर वायु को वायु सेना में परमानेंट नौकरी के लिए अप्लाई करने का अवसर मुहैया किया जाएगा।
ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
>> इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianairforce.nic.in या agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
>> यहां आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए एक वैलिड ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
>> उम्मीदवार ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करेंगे।
>> रजिस्ट्रेशन के बाद एक यूजरनेम और पासवर्ड जनरेट होगा।
>> ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन इसी यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए होगा।
>> एप्लिकेशन फॉर्म में आधार डिटेल्स भी देनी हैं। ऐसे में उम्मीदवार के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।
अग्निवीरों के लिए अपनी पेंशन छोड़ेंगे वरुण गांधी, कही ये बड़ी बात
>> अग्निवीर वायु के लिए अप्लाई करने वाले जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय के उम्मीदवारों को इससे छूट दी गई है।
>>ऑनलाइन एप्लिकेशन में पूछी गई सभी जानकारियों को फिल करना होगा।
>> फॉर्म में उम्मीदवार को नाम, माता-पिता का नाम, उम्र, पता, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन जैसी जानकारियों को भरना होगा।
>> एक बार फॉर्म फिल हो जाए, तो ऑनलाइन फीस जमा की जाएगी।
>> भविष्य में यूज के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट निकालकर रख लें।
29 दिसंबर 1999 से 29 जून 2005 के बीच पैदा हुए उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं। यदि कोई उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पास कर लेता है, तो नामांकन की तिथि के अनुसार उसकी ऊपरी आयु सीमा 23 साल है।