Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वायुसेना मना रही 89वां स्थापना दिवस, राष्ट्रपति-पीएम ने दी बधाई

नयी दिल्ली। भारतीय वायुसेना आज अपना 89वां स्थापना दिवस मना रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वायु सेना के 89 वें स्थापना दिवस पर वायुसेना कर्मियों,  भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रपति-पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

वहीं, राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर लिखा है कि, वायु सेना दिवस पर वायु सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को बधाई। राष्ट्र को वायु सेना पर गर्व है जिसने समय-समय पर शांति तथा युद्ध के दौरान अपनी ताकत तथा क्षमता को साबित किया है। मुझे विश्वास है कि वायु सेना अपने इस उत्कृष्ट स्तर को आगे भी बनाए रखेगी।

साथ ही, वायु सेना दिवस पर पीएम मोदी ने बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, हमारे वीर योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई। भारतीय वायु सेना साहस, परिश्रम और व्यावसायिकता का पर्याय है। उन्होंने चुनौतियों के समय में देश की रक्षा करने और मानवीय भावना के माध्यम से खुद को स्थापित किया है।

उड्डयन मंत्री सिंधिया आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का करेंगे लोकार्पण

अपने वायु योद्धाओं पर गर्व- रक्षामंत्री

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स की 89वीं वर्षगांठ पर सभी वायुसेना के अधिकारियों और कर्मचारियों और उनके परिवारों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी। देश की सेवा में दृढ़ रहने और विभिन्न चुनौतियों का जवाब देने के लिए अपने वायु योद्धाओं पर गर्व है।

बता दें कि, वायु सेना अपने 89 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य आयोजन दिल्ली के निकट हिंडन वायु सेना स्टेशन पर किया गया। जिसमें परेड के दौरान वायु सेना के लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर और मालवाहक विमान ने अपना शौर्य दिखाया। हिंडन एयरबेस पर पैराट्रूपर्स ने हैरतअंगेज करतब दिखाए।

इस कार्यक्रम दौरान, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी, नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर गाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचे।

Exit mobile version