Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को एयरलिफ्ट कराने काबुल पहुंचा वायुसेना का विमान

अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को बड़ी राहत मिली है। भारतीय दूतावास के स्टाफ और देश के अन्य लोगों को लाने के लिए एयरफोर्स का विमान काबुल पहुंचा है।

अफगानिस्तान ने अपना एयरस्पेस नागरिक विमानों के लिए बंद कर दिया है, लेकिन मिलिट्री विमानों के जरिए अब भी लोगों को निकाला जा रहा है। इसी के तहत भारतीय वायुसेना का विमान सोमवार को दोपहर काबुल पहुंचा। अमेरिकी सैनिकों की ओर से कई देशों के नागरिकों को अफगानिस्तान से वापस निकलने में मदद की जा रही है।

काबुल पहुंचा भारतीय वायुसेना का विमान पाकिस्तानी एयरस्पेस से नहीं गुजरा बल्कि ईरान के रास्ते से काबुल पहुंचा। काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जमा हो गई है और अफरातफरी का माहौल है।

देश छोड़ने की जल्दी पड़ी भारी, उड़ते विमान से गिरे तीन अफगानी

तमाम विदेशी नागरिकों के अलावा बड़ी संख्या में ऐसे अफगानी भी हैं, जो अपने ही वतन को छोड़कर निकल जाना चाहते हैं। यहां तक कि एयरपोर्ट पर फायरिंग भी हुई और इसमें 5 लोगों के मरने की खबर है।

Exit mobile version