Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वायुसेना को जल्द मिलेंगे 83 तेजस लड़ाकू विमान, सुरक्षा समिति ने लगायी मुहर

tejas aircraft

tejas aircraft

लड़ाकू विमानों की कमी से जूझ रही वायु सेना को जल्द ही देश में बने 83 तेजस लड़ाकू विमान लेंगे जिस पर करीब 48 हजार करोड़ रूपये की लागत आयेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में इस खरीद को मंजूरी दी गयी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद टि्वट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मामलों की समिति ने वायु सेना के लिए 83 हल्के लड़ाकू विमान तेजस की खरीद को मंजूरी दे दी है। अब तक के सबसे बड़े घरेलू सैन्य सौदे पर 48 हजार करोड़ रूपये की लागत आने की संभावना है।

एसटीएफ ने सोनभद्र में ढाई करोड़ मूल्य का गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

ये विमान रक्षा क्षेत्र के सरकारी उपक्रम एचएएल से खरीदे जायेंगे। उन्होंने कहा कि यह सौदा रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में देश के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में ‘गेम चेंजर’ साबित होगा।

Exit mobile version