Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एयरफोर्स का ट्रेनी प्लेन क्रैश, दो पायलटों की मौत

Trainee Aircraft Crash

Trainee Aircraft Crash

हैदरबाद। तेलंगाना में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एयरफोर्स का ट्रेनी प्लेन क्रैश (Trainee Aircraft Crash) हो गया। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि क्रैश होने के बाद प्लेन में आग लग गई।

वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना के डिंडीगुल स्थित एयर फोर्स एकेडमी से सुबह के समय ट्रेनर विमान ने उड़ान भरी थी। जिसके बाद सुबह 8.55 बजे यह विमान हादसे का शिकार हो गया। हादसे का शिकार हुआ विमान Pilatus PC 7 Mk II एयरक्राफ्ट था।

वायुसेना ने बताया कि ट्रेनर विमान रुटीन उड़ान पर था। हादसे में दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। हादसे में किसी आम नागरिक या संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ है। वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चे हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार, डिनरके बाद बिगड़ी हालत

इससे पहले जनवरी में भी भारतीय वायुसेना के दो विमान दुर्घटना का शिकार हुए थे। मध्य प्रदेश के मुरैना में हुए इस हादसे में भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान क्रैश हो गए थे, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई थी। ये विमान भी रुटीन ऑपरेशनल फ्लाइंग ट्रेनिंग मिशन पर थे।

Exit mobile version