Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ फिल्म पर वायु सेना ने सेंसर बोर्ड को लिखा पत्र

Gunjan Saxena The Kargil Girl

गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल

नई दिल्ली| वायु सेना ने आज नेटफिल्क्स पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल’ में उसकी गलत छवि दिखाने की शिकायत करते हुए केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को पत्र लिखा है। वायु सेना ने पत्र में कहा है कि फिल्म में एक संगठन के रूप में वायु सेना की कार्य संस्कृति को गलत ढंग से पेश किया गया है जो चिंता का विषय है।

शहनाज के पिता ने उड़ाया पारस के बालों का मजाक, तो एक्टर ने मुहतोड़ जवाब

इसी बात को लेकर उसने प्रमाणन बोर्ड में शिकायत की है। उसने कहा है कि फिल्म के कुछ दृश्यों में वायु सेना की छवि इस तरह की दिखाई गई है जिससे लगता है कि संस्थान में महिलाओं के साथ समान व्यवहार नहीं किया जाता।

वायु सेना की ओर से कहा गया है कि संगठन में महिलाओं और पुरूष कर्मचारियों में भेद नहीं किया जाता और उन्हें समान अवसर उपलब्ध कराये जाते हैं। यह फिल्म वायु सेना की जांबाज पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर बनायी गई है। गुंजन सक्सेना को कारगिल लड़ाई के दौरान असाधारण साहस और वीरता के लिए शौर्य वीर पुरस्कार से नवाजा गया था।

ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ की तारीफ

बता दें कि जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। उसके बाद से सोशल मीडिया पर स्टारकिड्स की फिल्मों को बॉयकॉट करने की बात शुरू हो गई। अब जाह्नवी कपूर को स्टार और उनके ऑन स्क्रीन भाई अंगद बेदी ने फिल्म को मिले आलोचनाओं के खिलाफ स्टैंड लिया और उन्होंने फिल्म का बॉयकॉट करने वालों को करार जवाब दिया।

Exit mobile version