Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोच्चि जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, मचा हड़कंप

Air India Express

Air India Express

बेंगलुरु से कोच्चि जाने वाली फ्लाइट (Air India Express) को लेकर उस समय हड़कंप मच गया जब उसके एक इंजन में आग लग गई। फ्लाइट की आनन-फानन में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई है और तत्काल प्रभाव से आग को बुझाया गया। इस बीच एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मामला बीते दिन आधी रात का है। एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के विमान की लैंडिंग रात 11 बजकर 12 मिनट पर हुई। इस बीच पूरी तौर पर इमरजेंसी घोषित की गई। विमान के लैंड होते ही आग बुझा ली गई।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) के प्रवक्ता का कहना है कि सभी 179 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों को विमान से सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है। इंजन में आग लग गई थी, जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग हुई और आग पर काबू पाया गया।

फ्लाइट के दाहिने इंजन में लगी आग

एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) प्रवक्ता का कहना है कि जैसे ही फ्लाइट ने उड़ान भरी वैसे ही देखा गया कि दाहिने इंजन से आग की लपटें निकल रही हैं। इसे देखते ही तुरंत फैसला लिया गया कि विमान की वापस लैंडिंग करानी होगी और एहतियातन बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई। साथ ही साथ ग्राउंड सर्विस ने भी आग लगने की सूचना दी थी, जिसके चलते ही सभी को सुरक्षित निकाला गया।

नहीं थम रही रामदेव की मुश्किलें, पतंजलि की सोन पापड़ी क्वालिटी टेस्ट में फेल

उन्होंने बताया कि चालक दल ने किसी भी यात्री को कोई चोट न पहुंचे इसके लिए पूरी सुरक्षा बरतते हुए सभी को बाहर निकाला। आग लगने की वजह से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। साथ ही साथ यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान करने के लिए काम किया जा रहा है। फ्लाइट में किस वजह से आग लगी है इसका पता लगाने के लिए रेगुलेटर के साथ गहन जांच की जाएगी।

Exit mobile version