नई दिल्ली। दुबई से आया एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान कोझिकोड रनवे पर फिसला गया है। विमान दो टुकड़ों में बंट गया है। मिली जानकारी के अनुसार पायलट की मौत हो गई है। इसके अलावा कई यात्री घायल हुए हैं।
Kerala: An Air India Express plane skidded during landing at Karipur Airport, Kozhikode. More details awaited. pic.twitter.com/TxrQEzxPDV
— ANI (@ANI) August 7, 2020
केरल के कोझिकोड में शुक्रवार को बड़ा विमान हादसा हो गया है। कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान रनवे पर फिसला और हादसा हो गया। यह विमान दुबई से कोझिकोड आ रहा था। बताया जा रहा है कि इस विमान में 170 यात्री सवार थे। इस विमान हादसे में पायलट सहित 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
#WATCH Kerala: Dubai-Kozhikode Air India flight (IX-1344) with 190 people onboard skidded during landing at Karipur Airport today. (Video source: Karipur Airport official) pic.twitter.com/aX90CYve90
— ANI (@ANI) August 7, 2020
हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड और 24 ऐम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं। इस हादसे के बाद केरल पुलिस का कहना है कि अब तक 35 घायलों को विमान से निकाला गया है और विभिन्न स्थानीय अस्पतालों में एडमिट कराया गया है। बाकि लोगों को खोजने का काम जारी है।
#UPDATE Directorate General of Civil Aviation (DGCA) orders a detailed inquiry into the matter https://t.co/iiWhSrHGOO
— ANI (@ANI) August 7, 2020
जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाइट की उड़ान संख्या IX1344 है। यह प्लेन दुबई से शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था। शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल में भारी बारिश के कारण रनवे पर जलभराव हो गया था, इसी वजह से प्लेन रनवे से आगे निकल गया और यह हादसा हो गया।