Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बर्मिंघम में एअर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग, अमृतसर से भरी थी उड़ान

air india

air india

एअर इंडिया (Air India) के विमानों में तकनीकी खराबी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन किसी न किसी विमान में इस तरह की समस्याएं सामने आती रहती हैं। ऐसा ही कुछ अमृतसर से बर्मिंघम जा रहे विमान के साथ हुआ। जब लैंडिंग से पहले विमान का टर्बाइनएक्टिव हो गया, जिसके बाद सभी डर गए। हालांकि बाद में जांच के दौरान सब कुछ सामान्य पाया गया है।

विमान से अचानक मिले इस सिग्नल के बाद विमान को जांच के लिए ग्राउंडेड किया गया, यही कारण है कि बर्मिंघम से दिल्ली जाने वाली उड़ान AI114 कैंसिल कर दी गई है। हालांकि एअर इंडिया (Air India) यात्रियों के लिए उनकी यात्रा पूरी करने की दूसरी व्यवस्था कर रही है। यात्रियों को दूसरी फ्लाइट का ऑप्शन दिया जा रहा है।

लैंडिंग से पहले इस तरह एक्टिव हुए RAT ने हर किसी को परेशान कर दिया। आम तौर पर यह इमरजेंसी सिचुएशन में ऑन होता है। इसको पायलट खुद भी ऑन कर सकते हैं।

अमृतसर से बर्मिंघम जा रहे एयर इंडिया (Air India) ड्रीमलाइनर के रैम एयर टर्बाइन को 400 फीट की ऊंचाई पर अचानक RAT ऑन हो गया। इसके तुरंत बाद क्रू मेंबर ने विमान सुरक्षित रूप से लैंडिग कराया।

विमान (Air India) कंपनी ने कहा कि विमान को आगे की जांच के लिए जमीन पर उतार दिया गया है। एआई 117 ने 4 अक्टूबर को दोपहर 12.52 बजे अमृतसर से उड़ान भरी थी और बर्मिंघम में शाम 7.07 बजे लैंड हुआ है।

Exit mobile version