Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Eunice तूफान के बीच Air India के पायलट ने कराई लैंडिंग, हो रही तारीफ

air india

air india

नई दिल्ली। ब्रिटेन इस समय पिछले तीस सालों के सबसे ताकतवर तूफान (Eunice Storm) का सामना कर रहा है। जब से Eunice तूफान ने ब्रिटेन में दस्तक दी है, हर तरफ स्थिति बेकाबू से हो गई है। इस समय लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट (Heathrow Airport) पर विमानों की लैंडिंग भी काफी मुश्किल हो गई है। तेज हवाओं की वजह से भारी-भरकम विमान भी डगमगा रहे हैं। लेकिन इस चुनौती के बीच सोशल मीडिया पर भारतीय पायलट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

एअर इंडिया (Air India) के एक विमान ने इस खतरनाक Eunice तूफान के बीच ऐसी शानदार लैंडिंग कर दिखाई है कि हर कोई उस विमान के पायलट (Pilot) की तारीफ करता नहीं थक रहा। वायरल वीडियो में भी Big Jet TV के फाउंडर Jerry Dyers कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैं बस देखना चाहता हूं कि क्या ये विमान ठीक से लैंड हो पाएगा। लग तो रहा है कि सफल हो गए हैं। ये तो काफी कुशल भारतीय पायलट हैं।

फ्यूल लीकेज के बाद AIR INDIA के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 150 यात्री थे सवार

अब जब से एअर इंडिया के इस विमान ने तेज हवाओं को चीरते एक सफल लैंडिंग कर ली है, हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लगातार शेयर किया जा रहा है, उस पायलट की दिल खोलकर तारीफ की जा रही है। एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ये तो काफी कुशल पायलट हैं। एअर इंडिया के पायलट ने सफलतापूर्वक B787 Dreamliner विमान को हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंड करवा दिया है। ये सफलता भी तब हासिल की गई जब कई दूसरे विमान लैंडिंग नहीं करवा पाए, जब कई फ्लाइटों को रद्द करना पड़ गया। जय हिंद

Air India : प्रतिबंध अवधि के दौरान बुक टिकट को मुफ्त में करा सकेंगे री-शेड्यूल

बता दें कि इस तूफान के बीच भारत की एक नहीं बल्कि दो फ्लाइट ने हीथ्रो एयरपोर्ट पर सफल लैंडिंग की। एक तो हैदराबाद से आने वाली AI147 रही, वहीं दूसरी गोवा से आई AI145। दोनों ही विमानों ने अपने पहले प्रयास में ही सफल लैंडिंग कर ली। इंडिया टुडे/आजतक को पता चला है कि AI147 विमान के कमांडर Captain Anchit Bhardwaj थे, वहीं AI145 विमान के कमांडर Captain Aditya Rao रहे।

तूफान यूनिस ने यूरोप में मचाया कहर, नौ लोगों की मौत

एअर इंडिया भी अपने दोनों पायलटों की इस सफल लैंडिंग से खासा उत्साहित है। एक अधिकारी ने बताया कि British Airways और Qatar Airways के विमानों को लैंडिंग में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन हमारे पायलटों ने एक दम सटीक और बेहतरीन लैंडिंग कर दिखाई। वो सभी काफी प्रशिक्षित हैं।

Exit mobile version