Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, लैंडिंग के ठीक बाद एयर इंडिया विमान में लगी आग

air india

air india

हांगकांग से दिल्ली आ रही एअर इंडिया (Air India) के एक फ्लाइट में मंगलवार दोपहर लैंडिंग के बाद आग लग गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं। खबरों के अनुसार,एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) की ओर से जारी बयान के मुताबिक हांगकांग से दिल्ली आ रही एअर इंडिया (Air India) के विमान (AI 315) में लैंडिंग के बाद विमान के पिछले हिस्से में लगे छोटे इंजन (APU – ऑक्जिलरी पावर यूनिट) में आग लग गई।

घटना उस समय हुई जब यात्री विमान से उतरना शुरू कर चुके थे। सुरक्षा प्रणाली के अनुसार ऑक्जिलियरी पावर यूनिट को स्वतः बंद कर दिया गया।

ऑक्जिलरी पावर यूनिट एक छोटा इंजन होता है जो विमान के खड़े रहने के दौरान बिजली सप्लाई और एयर कंडीशनिंग जैसे काम करता है। यह उड़ान के दौरान मुख्य इंजन की तरह काम नहीं करता, लेकिन विमान की तैयारी और खड़े रहने के समय यह जरूरी होता है।

एअर इंडिया (Air India) ने बयान जारी कर कहा, “आग लगने विमान को कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन यात्री और चालक दल के सदस्य तब तक विमान से उतर गए और सभी सुरक्षित हैं। विमान को आगे की जांच के लिए रोक दिया गया है और नियामक को सूचित कर दिया गया है। ”

Exit mobile version