भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दिल्ली से आ रही फ्लाइट Alliance Air ATR72-600 (air india) लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल (Slipped) गई।
खराब मौसम में लैंडिग के दौरान रनवे पर फिसला विमान तीन हिस्सों में टूट गया, 3 की मौत
बाद में नियंत्रण कर सबकुछ ठीक जरूर किया गया, लेकिन 55 यात्रियों की जान जोखिम में आ गई थी। अभी के लिए सभी सुरक्षित हैं।