नई दिल्ली। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार मिलने के कारण दुनिया भर में खौफ और हड़कंप मचा हुआ है। इससे ब्रिटेन में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि ब्रिटेन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने वहां से भारत आने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से 31 दिसंबर को रात 11:59 बजे तक निलंबित कर दिया है। साथ ही एयर इंडिया (Air India) ने खाड़ी देश ओमान (Oman) आने-जाने वाली उड़ानों पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा जनवरी-फरवरी में संभव नहीं : रमेश पोखरियाल निशंक
एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर यह जानकारी दी। ऐसे में उन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा जिनका उड़ान प्रतिबंध की अवधि में पहले से टिकट बुक है। एयर इंडिया ने ऐसे यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए एक फैसला लिया है। एयर इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि जिन यात्रियों का 22 से 31 दिसंबर की अवधि में यूके का और 22 से 29 दिसंबर की अवधि में सऊदी अरब व ओमान का टिकट बुक है, ऐसे यात्रियों से एयर इंडिया एक बार फ्री री-शेड्यूल की पेशकश कर रही है।
गाजीपुर बॉर्डर एंट्री-प्वाइंट को किसानों ने किया बंद, ट्रैफिक बाधित
यह 31 दिसंबर 2021 तक की यात्रा के लिए किया जा सकेगा। एयर इंडिया ने बताया कि ओमान आने-जाने वाली उड़ानों पर 22 दिसंबर से 29 दिसंबर तक प्रतिबंध रहेगा। कोरोना के नए प्रकार की वजह से ओमान ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी है। यह निलंबन 22 दिसंबर की रात 11.59 बजे से लागू होगा। पुरी ने कहा, ‘ब्रिटेन से खबरें हैं कि नया वायरस खतरनाक स्तर पर बहुत तेजी से फैल रहा है। इसलिए हमने 22 दिसंबर को रात 12 बजे से से तय किया है और ब्रिटेन की सभी उड़ानों को 31 दिसंबर 2020 तक अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया है।’ इसे देखते हुए भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर सोमवार रात 12 बजे से प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, उससे पहले आने वाली उडान के हर यात्री के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।