टाटा समूह के पास जाते ही Air India के कामकाज का रंग-ढंग बदलने लगा है. अब कंपनी ने सीनियर ट्रेनी को-पायलट के लिए जॉब्स निकाली हैं. इसके लिए एप्लाई करने की आखिरी डेट 1 जनवरी 2023 है. Air India की ये वैकेंसी क्या IndiGo या बाकी एयरलाइंस के कामकाज को प्रभावित करेंगी? वहीं जानिए एयर इंडिया ने क्या-क्या क्ववालिफिकेशन मांगी है.
सीनियर ट्रेनी को-पायलट की इन जॉब्स के लिए दो अनिवार्य शर्तें हैं. एक तो वह भारतीय नागरिक हो या उसके पास ओवरसीज सिटिजंस ऑफ इंडिया (OCI) का स्टेटस होना चाहिए. वहीं एप्लाई करने वाले व्यक्ति की उम्र अधिकतम 30 साल हो सकती है.
A-320 प्लेन के लिए होगी ये जॉब
Air India ने साफ किया है कि एप्लाई करने वाले व्यक्ति के पास डीजीसीए द्वारा जारी किया गया हालिय क्लास-1 मेडिकल फिटनेस असेसमेंट होना चाहिए. इसके अलावा डीजीसीए से जारी हालिया CPL/ATPL लाइसेंस और FRTO भी होना चाहिए.
इस देश के राष्ट्रगान में नहीं है एक भी शब्द, जानें क्या है उसका नाम
Air India का कहना है कि आवेदक के पास मान्य A-320 Endorsement Indian CPL/ATPL होना चाहिए. कंपनी ने ट्वीट करके डिटेल जानकारी दी है कि इस जॉब के लिए और कौन-कौन सी टेक्नीकल योग्यता चाहिए.