Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विमान हादसा : CM  विजयन करीपुरी के लिए रवाना, अब तक 18 लोगों की मरने की पुष्टि

विमान हादसा

विमान हादसाः CM  विजयन करीपुरी के लिए रवाना

तिरुवनंतपुरम/ कोझिकोड। केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन आज सुबह करीपुर जाएंगे।

यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालयन ने दी है। वहीं सूत्रों ने बताया कि श्री विजयन के हेलिकॉप्टर से आज सुबह साढ़े नौ बजे करीपुर पहुंचने की उम्मीद है। वह घायलों का हालत जानने के लिए अस्पतालों का भी दौरा कर सकते हैं।

इससे पहले स्थानीय निकाय मंत्री ए.सी मोइदीन श्री विजयन के निर्देश पर राहत एवं बचाव कार्यों में समन्वय स्थापित करने के लिए करीपुर पहुंचे थे।

केरल विमान हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि, उड्डयन मंत्री कोझिकोड के लिए रवाना

इस बीच विधायक पी. उबैदुल्ला, श्री एम. उमर और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीडर (आईयूएमएल) के नेता एवं सांसद पी.के. कुंजालिकुट्टी सहित कई राजनीतिक नेताओं ने घटना स्थल का दौरा किया तथा अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना।

उल्लेखनीय है कि केरल के कोझिकोड में शुक्रवार की रात दुबई से आ रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण दो पायलटों सहित 17 लोगों की मौत हो गयी तथा 123 लोग घायल हुए हैं।

Exit mobile version