Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देहरादून एयरपोर्ट पर विमान में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Plane catches fire at Dehradun airport

देहारादून: राजधानी देहरादून एयरपोर्ट (Airport) पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल में एयरपोर्ट पर एक विमान में आग लग गई। घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया और घायलों को बचाया।

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून एयरपोर्ट (Airport) पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल में लैंडिंग गियर फेल होने से विमान में आग लग गई। इस घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया।

उन्होंने मौके पर फंसे लोगों को बचाया। इस मॉक ड्रिल में एयरपोर्ट और बाहर के कुल आठ विभागों की टीम के करीब 150 लोगों ने हिस्सा लिया।

आपको बता दें कि मॉक ड्रिल में एयरपोर्ट फायर सर्विस एएआई, एसडीआरएफ, एम्स ऋषिकेश, राज्य स्वास्थ्य विभाग, हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट समेत कई टीमें शामिल रहीं।

Exit mobile version