Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एयरफोर्स का MiG-21 विमान क्रैश, चार की मौत

MiG-21

MiG-21

जयपुर। राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एयरफोर्स का MiG-21 विमान क्रैश होकर रिहायशी इलाके में गिरा। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हालांकि, दोनों पायलट खुद को इजेक्ट करने में सफल रहे।

हनुमानगढ़ SP सुधीर चौधरी ने बताया कि विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। यह बहलोलनगर में क्रैश हो गया। विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक घर पर गिरा। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। उधर, घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

एयरफोर्स ने बयान जारी कर बताया, वायुसेना के MiG-21 ने आज सुबह नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट खुद को सुरक्षित निकालने में सफल रहे। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार

उधर, घटनास्थल पर परिजन प्रशासन के लोगों को शव नहीं उठाने दे रहे हैं। परिजनों ने प्रशासन का विरोध जताते हुए लिखित मुआवजे की मांग की है। परिजनों का कहना है कि मौके पर वादा करते अधिकारी निकल जात हैं, बाद में कुछ नहीं मिलता। जब तक उन्हें प्रशासन की ओर से मुआवजा का लिखित में भरोसा नहीं मिलता, शव को नहीं उठाने देंगे।

1960 में बेड़े में शामिल हुआ था MiG 21

MiG-21 क्रैश होने की आज की घटना ने एक बार फिर सोवियत मूल के MiG-21 विमानों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारतीय वायुसेना के बेड़े में MiG-21 विमान 1960 के दशक की शुरुआत में शामिल हुए थे और 2022 तक MiG-21 विमान से करीब 200 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

Exit mobile version