Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एयरलाइंस बोइंग बनाएगी 200 बेड का ICU, सीएम योगी ने दी मंजूरी

AIIMS

AIIMS

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहराज्य गोरखपुर में कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए इंटरनेशनल एयरलाइंस निर्माता कंपनी बोइंग मैदान पर उतर आई है।

कंपनी ने गोरखपुर में 200 बेड का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है। इस बाबत जिला प्रशासन ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में जगह उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी है। संभावना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार यानी आज इस सिलसिले में AIIMS का दौरा कर सकते हैं।

बोइंग कंपनी ने सभी 200 बेड ICU युक्त अस्पताल बनाने का प्रस्ताव दिया है। मुख्यमंत्री ने इस पर अपनी सहमति दे दी है। साथ ही कोविड अस्पतालों को चालू करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश कमिश्नर और DM को दिया है।

ओवरचार्जिंग पर हो कड़ी कार्रवाई

रविवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रस्तावित कोविड अस्पताल के स्थान का निरीक्षण किया। इसके बाद देर शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ कोरोना नियंत्रण को लेकर बैठक की।

संक्रमितों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : योगी

इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच और इलाज में सरकार द्वारा तय रकम से अधिक रुपए मिलने की शिकायतों का अधिकारी गंभीरता से संज्ञान लें। ओवरचार्जिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने ऐसे मामलों की जांच एडिश्नल कमिश्नर रतिभान को सौंपी है।

अगर कोई तय कीमत से ज्यादा वसूले तो करें शिकायत

9648305681    9415177622

9450883415    9451414177

9454654721    9532552548

9452255525    9198981550

7800178517    9415221527

इस मेल ID पर भी भेज सकते हैं शिकायत: commgor@nic.in

Exit mobile version