Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एयरलाइंस को 70 फीसदी क्षमता के साथ उड़ान भरने की मिली छूट

नई दिल्‍ली। देश में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्‍या में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए केंद्र सरकार ने अब इंडियन एयरलाइंस को ज्‍यादा फ्लाइट्स की मंजूरी दे दी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू एयरलाइन कंपनियों को कोरोना संकट से पहले की 70 फीसदी क्षमता के साथ उड़ान भरने की छूट का ऐलान कर दिया है। फिलहाल डॉमेस्टिक एयरलाइंस को 60 फीसदी क्षमता के साथ फ्लाइट ऑपरेशंस की मंजूरी है।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 25 मई को 30,000 यात्रियों के साथ घरेलू उड़ानें शुरू की गई थीं। पुरी ने कहा कि 8 नवंबर को घरेलू हवाई यात्रियों की संख्‍या 2.06 लाख पहुंच गई है।

Exit mobile version