Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया 5जी परीक्षण के लिये चीनी कंपनियों का नहीं लेंगी साथ

Vodafone Idea

टेलिकॉम सेक्टर

नई दिल्ली| दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया 5जी परीक्षण के लिये स्पेक्ट्रम की मांग करते हुए ऐसे अतिरिक्त आवेदन दायर कर सकती हैं, जिनमें हुआवेई, जेडटीई जैसी चीन की कंपनियां शामिल नहीं होंगी।

एशियाई खेलों के बास्केटबॉल खिलाड़ी रमन गुप्ता का निधन

मामले से जुड़े एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि भारती एयरटेल ने कहा है कि वह 5जी परीक्षणों के लिए एक अतिरिक्त आवेदन दायर करेगी, जिसमें चीन के विक्रेताओं हुआवेई और जेडटीई उसके साझेदार के रूप में नहीं होंगे।

वोडाफोन आइडिया से भी ऐसा ही करने की उम्मीद है। भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, हुआवेई और जेडटीई ने इस संबंध में भेजे गये ई-मेल प्रश्नों का जवाब नहीं दिया। भारती एयरटेल ने हुआवेई को बेंगलुरू में और जेडटीई को कोलकाता में 5जी परीक्षण के लिये अपना भागीदार बनाया था।

Exit mobile version