बेंगलुरु। राज्य के उपनगर पार्वती नगर में तोड़फोड़ अभियान के दौरान एक घर में लगा एयरटेल मोबाइल कंपनी का टावर (Mobile Tower) ढह गया। जेसीबी से जब खाली जगह की सफाई की जा रही थी उसी वक्त मोबाइल टावर समेत बगल की पुरानी इमारत ढह गई, गनीमत है कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। घटना शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे की बताई जा रही है। बगल में खाली पड़े प्लॉट पर मकान बनाने के लिए मालिक नींव हटाने की तैयारी कर रहा था। जिसके तहत में जेसीबी से साइट को साफ करने का काम किया जा रहा था, तभी यह घटना घट गई।
घटनास्थल के बगल वाले मकान पर एयरटेल कंपनी का मोबाइल टावर (Airtel Mobile Tower) लगा हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि जब जेसीबी से मिट्टी हटाई जा रही थी तो टावर हाउस और उसके ऊपर लगा लोहे का टावर अचानक ढह गया।
मोबाइल टावर (Mobile Tower) से सटी दो मंजिला इमारत में 11 लोग रह रहे थे। टावर गिरने का अंदेशा होने पर घर के अंदर मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाला गया। इसलिए सौभाग्य से 11 लोग खतरे से बच गए। मोबाइल टावर के गिरने से बगल की 2 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। बीबीएमपी अधिकारी और पुलिस ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। बीबीएमपी अधिकारियों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए साइट के मालिक हरीश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
योगी सरकार ने बादल दीये 42 ASP, देखें पूरी लिस्ट
अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। इमारत और उसके ऊपर बने टावर की तस्वीरें और वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लीं। सौभाग्य से, इमारत और टावर एक खाली जगह पर गिरा। आधिकारियों का कहना है कि खाली जगह थी इसलिए नुकसान ज्यादा नहीं हुआ।