टेक/गैजेट डेस्क. Airtel अपने उपभोक्ताओं के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के जरिये Airtel यूजर्स को मिलेगा फ़्री YouTube Premium की सब्सक्रिप्शन वो भी पूरे तीन महीनों के लिए. Airtel यूजर्स आज ही इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.
थोक महंगाई दर पहुंची आठ महीने की ऊंचाई पर, आलू सहित अन्य सब्जियों के दाम बढ़ें
YouTube Premium के कई फ़ीचर्स बेहद ख़ास हैं. इनमें बैकग्राउंड प्ले फ़ीचर और बिना विज्ञापन के सर्विस शामिल है. Premium सर्विस में आपको ऐड नहीं मिलते और आप इसे बैकग्राउंड में भी चला सकते हैं.
YouTube Premium सब्सक्रिप्शन लेने के लिए Airtel Thanks ऐप यूज करना होगा. ये ऑफर उन्हीं एयरटेल यूजर्स के लिए है जिन्होंने अपने अकाउंट से पहले YouTube Premium यूज नहीं किया है.
Airtel का ये ऑफ़र 22 अप्रैल 2021 तक ही वैलिड है. इस ऑफर की दूसरी शर्त ये है कि अगर आपने पहले अपने अकाउंट से YouTube Music Premium या फिर गूगल प्ले म्यूज़िक ट्रायल ऑफ़र लिया है तो उन्हें ये ऑफ़र नहीं मिलेगा.
Airtel के इस ऑफ़र की अवधि ख़त्म होने के बाद यूज़र्स को पेड YouTube Premium प्लान में शिफ़्ट कर दिया जाएगा. हालाँकि यूज़र्स चाहें तो इसे किसी भी वक़्त कैंसिल कर पाएँगे.
Airtel यूजर्स Airtel Thanks ऐप में जा कर YouTube Premium का ये ऑफर ले सकते हैं. अगर ऐप पुराना है तो इसके लिए ऐप अपडेट कर लें और ऐप में YouTube Premium बैनर पर टैप करके इंस्ट्रक्शन फॉलो करें.
Airtel और Jio में फिलहाल लगातार नंबर-1 की लड़ाई चल रही है. रिलायंस जियो ने अब धीरे धीरे ऑफर्स कम कर दिए हैं, जबकि एयरटेल इस मौके का फायदा उठा कर ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स बटोर लेना चाहती है.