Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एयरटेल को लगभग 16 हजार करोड़ का घाटा, सिर्फ एक महीने में घटे इतने प्रतिशत उपभोक्ता

नयी दिल्ली। दूरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली देश की प्रमुख निजी कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 15933 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसे 2866 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

कंपनी ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद यहां जारी वित्तीय लेखा जोखा में कहा कि जून 2020 में समाप्त इस तिमाही में उसे 15933 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह राशि 2866 करोड़ रुपये रही थी। इस तरह उसका घाटा 456 प्रतिशत बढ़ा है।

हरदोई : कोरोना के 75 नये मामलों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1029 हुई

हालांकि Airtel को इस तिमाही में कुल राजस्व 23939 करोड़ रुपये रहा जो जून 2019 में समाप्त तिमाही में उसके कुल 20736 करोड रुपये के राजस्व की तुलना में 15.4 प्रतिशत अधिक है।

जून 2020 में कंपनी के देश में ग्राहकों की संख्या 1.3 प्रतिशत घटकर 30.56 करोड़ पर आ गयी जबकि जून 2019 में यह संख्या 30.97 करोड़ रही थी।

Exit mobile version