Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश भर में ठप हुई एयरटेल की सर्विस, कॉलिंग और इंटरनेट भी बंद

Airtel

Airtel

नई दिल्ली। भारती एयरटेल (Airtel) की मोबाइल (Mobile) और ब्रॉडबैंड (Brandband) सर्विस देशभर में डाउन हो गई है। देश के अलग-अलग हिस्सों से कई यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत कर रहे हैं। एयरटेल (Airtel) नेटवर्क आउटेज की वजह से इंटरनेट चलाने में भी समस्या आ रही है।

उधर, कंपनी ने भी सोशल मीडिया पर कहा है कि हमारी इंटरनेट सेवाओं में कुछ देर के लिए समस्या आई है। इस असुविधा के लिए हमें खेद है। अब सबकुछ सामान्य हो गया है। बता दें कि देशभर में एयरटेल के 35 करोड़ ग्राहक हैं।

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान्स में किया बड़ा फेरबदल

कंपनी ने कहा- ठीक हो गई सर्विस, फिर भी शिकायत कर रहे लोग

कंपनी की तरफ से सर्विस सामान्य होने का दावा करने के बावजूद अभी भी सोशल मीडिया पर लोग नेटवर्क को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं। एयरटेल (Airtel) आउटेज की वजह से मोबाइल इंटरनेट यूजर्स, कंपनी के ब्रॉडबैंड और Wi-Fi यूजर्स भी प्रभावित हो रहे हैं।

एयरटेल (Airtel) के ऑफिशियल ऐप को भी एक्सेस करने में समस्या आ रही है। आउटेज को ट्रैक करने वाली कंपनी डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, एयरटेल इंटरनेट में आज 11:30 AM से समस्या हो रही है।

जियो की बराबरी करने के लिए एयरटेल लेकर आया है शानदार ऑफर, जानिए क्या

कई यूजर्स का कहना है कि ये दूसरी बार है, जब उन्हें इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version