Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जियो की बराबरी करने निकला एयरटेल, फ्री दे रहा ये सुविधाएं

Airtel turns out to be equal to Jio, giving these facilities for free

Airtel turns out to be equal to Jio, giving these facilities for free

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने कोरोना महामारी का ध्यान रखते हुए अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। कंपनी ने 49 रुपये का रिचार्ज पैक मुफ्त में देने का फैसला किया है। हालांकि मुफ्त रिचार्ज का लाभ कंपनी के कम आय वाले सिर्फ 5.5 करोड़ ग्राहकों को मिल पाएगा। इतना ही नहीं, जो ग्राहक 79 रुपये वाला रिचार्ज कराते हैं उन्हें कंपनी दोगुना बेनिफिट देगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस ऑफर का फायदा सिर्फ एक बार लिया जा सकेगा। बता दें कि दो दिन पहले ही रिलायंस जियो ने भी कुछ इसी तरह के ऑफर की घोषणा की थी।

एयरटेल का 49 रुपये वाला पैककंपनी के 49 रुपये वाले पैक की खास बात है कि इसमें टॉकटाइम के साथ डेटा भी मिलता है। प्लान में ग्राहकों को 38 रुपये का टॉकटाइम दिया जाता है, जिसके जरिए वे कॉलिंग कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स को 100MB डेटा भी मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। यह प्लान एयरटेल के करोड़ों ग्राहकों को मुफ्त दिया जाएगा।

क्या आप जानते हैं एमेजॉन एलेक्सा असिस्टेंट की आवाज, अगर नहीं तो पड़े खबर

एयरटेल का 79 रुपये वाला पैकएयरटेल का 79 रुपये वाला प्लान भी टॉकटाइम और डेटा की सुविधा के साथ आता है। प्लान में ग्राहकों को 128 रुपये कीमत का टॉकटाइम और 200 एमबी डेटा दिया जाता है। टॉकटाइम खत्म हो जाने के बाद ग्राहकों से वॉइस कॉलिंग के लिए 60 पैसे प्रति मिनट का चार्ज वसूला जाता है। इस प्लान में भी 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

 

Exit mobile version