मुंबई। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के 5 दिन बाद बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार रात बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने खुद को कोरोना पॉजिटिव होने की घोषणा ट्विटर हैंडल के जरिेए की थी।
प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत कोरोना संकट के दौरान मिल रहा सिर्फ 75 रुपये में 25किलो चावल
अमिताभ और अभिषेक बच्चन को शनिवार को ही मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था। ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन के कोरोना के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर रविवार को सामने आई थी।
हालांकि दोनों में कोरोना के लक्षण नहीं होने के चलते उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।