नई दिल्ली| बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन बहुत कम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। अगर उनके इंस्टाग्राम फीड्स को भी देखें तो इसमें उनके रेड कारपेट मोमेंट्स से लेकर परिवारिक फोटोज मिलेंगे। ऐश्वर्या राय बच्चन के नौ मिलियन (90 लाख) फॉलोअर्स हैं। हाल ही में बेटी आराध्या बच्चन का 9वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया, जिसकी कुछ फोटोज ऐश्वर्या ने शेयर की हैं।
सोनू सूद ने कहा- इमोशनली मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है
ऐश्वर्या लिखती हैं, “मेरी जिंदगी के प्यार को 9वें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। आराध्या तुम मेरी एंजल हो, मैं तुमसे अनकन्डिशनली बहुत प्यार करती हूं। भगवान की कृपा तुम पर बनी रहे। भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं, हर उस सांस के लिए जो मैं अपनी जिंदगी में केवल तुम्हारे लिए लेती हूं। प्यार, प्यार, तुम्हें ढेर सारा प्यार।” इसके साथ ही ऐश्वर्या ने कई इमोजी बनाए हैं।
फोटोज में अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन संग ऐश्वर्या पोज देती नजर आ रही हैं। आराध्या ने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान पाउडर पिंक ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ पर्ल हेयरबैंड कैरी किया था। वहीं, ऐश्वर्या ब्लैक कुर्ते में नजर आईं।