मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) अपनी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya) के साथ अक्सर मस्ती करते हुए देखी जाती हैं। ऐश्वर्या अक्सर अपनी प्यारी बेटी के साथ अपनी स्पेशल बॉन्डिंग अपने सोशल अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
सोशल मीडिया के जरिए आई इस खूबसूरत मां बेटी की जोड़ी वाली तस्वीरें और वीडियो फैंस के दिन बना दिया करती हैं। ऐसी ही एक बार फिर से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें ऐश्वर्या को बेटी आराध्या के संग पूल में चिल करती देखी गईं।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेटी आराध्या संग सेलिब्रेट किया वैलेंटाइन डे, शेयर की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऐश्वर्या-आराध्या की फोटो (Aishwarya-Aaradhya) को आराध्या के फैन पेज पर शेयर किया गया है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्विमिंग पूल में आराध्या, ऐश्वर्या की गोदी में चिल करती दिख रही हैं।
ऐश्वर्या ने जहां गॉगल लगाया है तो वहीं आराध्या स्माइल करती दिख रही हैं। मां-बेटी को स्विमवियर में देखते ही बन रहा है। मां-बेटी की ये तस्वीर कहां की ये कह पाना मुश्किल है।