Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऐश्वर्या राय ने पूरी की ‘पोन्नियिन सेलवन’ की शूटिंग, इस दिन होगी रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने अपनी आने वाली फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ की शूटिंग पूरी कर ली है।

ऐश्वर्या राय लंबे समय बाद तमिल फिल्म ‘पोन्नियन सेलवन’ में नजर आएंगी। मणिरत्नम के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में ऐश्वर्या, नंदिनी और मंदाकिनी देवी का किरदार निभा रही हैं। पिछले कुछ समय से देश के अलग-अलग हिस्सों में इस फिल्म की शूटिंग की गई। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गयी है।

ऐश्वर्या राय ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि फिल्म अगले साल यानी 2022 में गर्मी के सीजन में रिलीज होगी।

73 वर्ष के हुये महेश भट्ट, इस खास अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन

गौरतलब है कि यह फिल्म 500 करोड़ रुपए के बड़े बजट में बन रही है। फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी। यह एक हिस्टोरिक फिल्म है, जो कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास ‘पोन्नियिन सेलवन’ पर आधारित है।

फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, प्रकाश राज, तृषा, कार्थी, जयराम रवि, शोभिता और धुलिपाला जैसे कई कलाकार नजर आयेंगे।

Exit mobile version