Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आरध्या की ओवरप्रोटेक्टिव मां बनने पर ट्रोल हुई ऐश्वर्या, ट्रोलर्स बोले- पापा को भी हाथ पकड़ने दो

Aishwarya trolled

Aishwarya trolled

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली अभिनेत्री हैं। इनकी हर एक आउटिंग पैपराजी के कैमरे में कैद होती है। मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश्वर्या ने अपनी किस्मत फिल्मी दुनिया में आजमाई, सक्सेसफुल भी हुईं। इनकी खूबसूरती और चार्म ने कई फैन्स को ‘घायल’ किया। इनकी एक्टिंग के दर्शक दीवाने हुए।

हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं। दरअसल, ऐश्वर्या हैदराबाद में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए गई थीं। वहीं से वह परिवार संग वापस लौटी हैं। ऐश्वर्या, आराध्या और अभिषेक, तीनों ही मुंह पर मास्क लगाए नजर आए।

कश्मीरा शाह ने मोनोकिनी में शेयर किया वीडियो, फैंस का बढ़ा तापमान

इसके साथ ही ऐश्वर्या ने आराध्या का हाथ पकड़ा हुआ था और दूसरा हाथ उन्होंने आराध्या के कंधे पर रखा हुआ था। बस देर किस बात की थी, ऐश्वर्या ओवर प्रोटेक्टिव मां होने के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल होनी शुरू हो गईं।

एक यूजर ने लिखा, “ओवर प्रोटेक्टिव पापा को भी कभी हाथ पकड़ने दो, सिर्फ तुम्हारी ही नहीं है।” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “मुझे लगता है कि बेटी होने के बाद इन्होंने पति की फिक्र करनी बंद कर दी है।” इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, ”यह अभी-भी इनका हाथ पकड़ती हैं जैसे यह तीन साल की बच्ची हों। यह महिला अपने बच्चे से ज्यादा ऑब्सेस्ड है। उसका पिता भी उसको पकड़ नहीं सकता, यह छोड़ती ही नहीं है।”

Exit mobile version