नई दिल्ली। विश्व बैंक (World Bank) के अध्यक्ष पद के नामित उम्मीदवार अजय बंगा (Ajay Banga) दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। उनकी आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य नेताओं से मुलाकात होनी थी। इस बीच नई दिल्ली में नियमित जांच के दौरान वो कोविड संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।
यूएस के ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने कहा कि अजय बंगा (Ajay Banga) नियमित परीक्षण के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना की गाइडलाइन के तहत उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।
बंगा का भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात का कार्यक्रम पहले से तय था।
प्रदेश में मिले कोरोना के 24 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 134
भारतीय मूल के विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय बंगा के भारत दौरे का आज आखिरी दिन है।यह उनकी वैश्विक यात्रा का भी अंतिम पड़ाव है।