नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन लंबे समय बाद अपनी नई फिल्म मैदान की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में दशहरा के मौके पर 15 अक्टूबर को रिलीज होगी। अजय देवगन ने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ शेयर की है।
अजय देवगन की यह फिल्म सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी पर आधारित है जो साल 1950 से लेकर 1963 तक इंडियन नेशनल टीम के फुटबॉल कोच और मैनेजर थे। फिल्म में अजय देवगन सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में नजर आएंगे।
अजय देवगन ने ट्वीट किया, ”अब मैदान 2021 में दशहरा पर थियेटर्स में वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। शूट की शुरुआत जनवरी 2021 में होगी। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह रेट्रो लुक में नजर आ रहे हैं।
अभिनव-रूबीना और कविता-रोनित के झगड़े पर भड़के सलमान
बता दें कि इस फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग लखनऊ, कोलकाता और मुंबई में हो चुकी हैं। अब जनवरी में इसका फाइनल शेड्यूल शूट होगा। अगर देश में कोरोना वायरस ने कहर ना बरपाया होता तो अब तक फिल्म बनकर कम्प्लीट हो जाती। फिल्म की लगभग 65 फीसदी शूटिंग हो चुकी है। मेकर्स ने फिल्म का आखिरी शेड्यूल 2021 के अप्रैल तक पूरा करने का प्लान बनाया है।