Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अजय देवगन ने बहुचर्चित वेब सीरीज रूद्रा के लिए वसूली मोटी रकम

Ajay Devgan recovered huge amount for the famous web series Rudra

Ajay Devgan recovered huge amount for the famous web series Rudra

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) की बहुचर्चित वेब सीरीज रूद्रा- द एज ऑफ डार्कनेस (Rudra – The Edge Of Darkness) इन दिनों खासा सुर्खियों में है। ये बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज है। जिसके लिए तान्हाजी फेम स्टार खासा सुर्खियों में बने हुए हैं। इस वेब शो में अजय देवगन के अपोजिट लीड रोल में साउथ फिल्म अदाकारा राशी खन्ना (Raashi Khanna) नजर आने वाली हैं। इस वेब शो को डिज्नी प्लस हॉट स्टार (Hot Star) पर रिलीज किए जाने की तैयारी है।
अब सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अपने पहले वेब शो के लिए सुपरस्टार अजय देवगन ने मोटी रकम वसूली है।

कथित तौर पर अपने ओटीटी डेब्यू के लिए एक्टर अजय देवगन पूरे 125 करोड़ रुपये फीस चार्ज कर रहे हैं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो करीबी सूत्र ने कहा, ‘अजय देवगन के स्टार नेटवर्क के साथ बहुत दोस्ताना रिश्ते हैं। यही वजह है कि भुज को हॉटस्टार पर स्ट्रीम किए जाने की तैयारी की जा रही है। दोनों के बीच सैटेलाइट डील भी हुई है जो 5 सालों के लिए है। यही वजह है कि जब नेटवर्क उनके पास डिजिटल डेब्यू शो के लिए आया तो एक्टर ने तुरंत हां कह दी।’

बॉलीवुड सेलेब्स ने फादर्स डे के खास मौके पर खास अंदाज से किया विश

अजय देवगन की फीस के बारे में सूत्र ने कहा है, ‘अजय देवगन तान्हाजी की बंपर सक्सेस के बाद अपने करियर के ऊंचे मुकाम पर है। उन्हें लिमिटेड एपिसोड सीरिज के लिए पूरे 125 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही वो ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार जैसे हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो ओटीटी के लिए मोटी रकम वसूल रहे हैं। ‘

 

Exit mobile version