बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘फूल और कांटे’ का आईकॉनिक स्टंट शेयर किया है।
अजय देवगन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें वह अपने आइकॉनिक स्टंट को परफॉर्म करते दिख रहे हैं।
वर्ष 1991 में प्रदर्शित फूल और कांटे में अजय ने स्टंट बाइक पर किया था, जबकि 30 साल बाद वह उसी स्टंट को ट्रक पर करते नजर आ रहे हैं।
JEE-Mains 2021 में 44 अभ्यर्थियों को मिले 100 परसेंटाइल अंक
फैंस के साथ वीडियो शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन दिया, ‘इसने मुझे उस स्प्लिट की याद दिला दी जो मैंने 30 साल पहले किया था! आपके लिए लेकर आए हैं, एंटरटेनमेंट और वैल्यू की डबल गारंटी! ज्यादा जानकारी के लिए जुड़े रहें।’