Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिल्म में ‘सुपरविलेन’ के किरदार मे जल्द नजर आएंगे अजय देवगन

Ajay Devgn

अजय देवगन

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अब खबरें आ रही हैं कि वह एक फिल्म में सुपरविलेन का किरदार निभाने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि एक बड़े प्रोडक्शन हाउस से अजय देवगन की बात चल रही है, जो एक बड़े बजट की फिल्म बनाने जा रहा है। यह फिल्म सुपरहीरो पर आधारित होगी।

दुबारा क्वॉरंटीन हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सुपरहीरो के सामने विलेन भी दमदार है और इसके लिए अजय देवगन को यह फिल्म ऑफर की हुई है। अजय ने यह फिल्म साइन कर ली है। अजय का किरदार हीरो से भी बड़ा होगा, इसलिए यह फिल्म अजय ने स्वीकारी है। फिल्म की घोषणा कुछ दिनों में होने वाली है।

रिया के सपोर्ट में आई हिना खान को किया गया ट्रोल, दिया मुहतोड़ जवाब

बताते चलें कि इन दिनों अजय देवगन अपने प्रोडक्शन हाउस के तले 2 स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इसके लिए अलावा वह अपनी अगली फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन के काम में व्यस्त हैं। पिछली बार अजय देवगन फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर में नजर आए थे। इसमें उनके अपोजिट काजोल ने काम किया था। फिल्म में सैफ अली खान विलेन की भूमिका निभाई थी। अजय देवगन के आगामी प्रोजेक्ट्स में मैदान, कैथी रीमेक, गोलमाल 5, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया जैसी फिल्में शामिल हैं।

Exit mobile version