बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन के पास इन दिनों फिल्मों की लाइन लगी है। किसी फिल्म की सिर्फ हफ्ते भर की शूटिंग बची है, तो किसी फिल्म की महीने भर की, कुछ फिल्में प्री- प्रोडक्शन में है, तो कुछ फ्लोर पर आने को तैयार। वहीं, अभिनेता बतौर निर्माता और निर्देशक भी कुछ फिल्मों से जुड़े हुए हैं। ऐसे में अजय देवगन स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग 28 जून से शुरु होने वाली है। बॉलीवुड हंगामा में दिये रिपोर्ट्स के मुताबिक, आखिरी शेड्यूल में दो दिनों की शूटिंग होनी है और उसके बाद फिल्म पोस्ट- प्रोडक्शन में चली जाएगी।
सुष्मिता के लाइव सेशन के दौरान रोहमन शॉल हुए अन कम्फर्टबल
‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। निर्देशक अभिषेक दुधैया की इस फिल्म के कई बड़े वॉर सीक्वेंस पिछले साल ही पूरे हो चुके हैं। अब कुछ एक सीन्स की शूटिंग मुंबई फिल्मसिटी में होनी है। यदि सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो फिल्म की शूटिंग 30 जून को खत्म हो जाएगी। जिसके बाद उम्मीद कर सकते हैं कि यह आने वाले दो महीनों में रिलीज कर दी जाएगी। स्टारकास्ट भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर और एमी वर्क मुख्य किरदारों में होंगे।