Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष नियुक्त

Ajay Kumar

Ajay Kumar

नयी दिल्ली। पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार (Ajay Kumar ) को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने संविधान के अनुच्छेद 316(1) के तहत डॉ. अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

आदेश के अनुसार यूपीएससी के अध्यक्ष के रूप में डॉ. अजय कुमार का कार्यकाल उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से शुरू होगा।

उनकी नियुक्ति की अवधि संविधान के अनुच्छेद 316(2) के प्रावधानों के अनुसार विनियमित होगी और सेवा की शर्तें समय-समय पर संशोधित यूपीएससी (सदस्य) विनियम, 1969 द्वारा शासित होंगी।

देश के 52वें CJI बने जस्टिस BR गवई, राष्ट्रपति ने दिलाई पद और गोपनियता की शपथ दिलाई

उल्लेखनीय है कि श्री अजय कुमार ने वर्ष 2019 से 2022 तक रक्षा सचिव के रूप में काम किया था।

Exit mobile version