कुशीनगर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अघ्यक्ष और कुशीनगर के तमकुहीराज के विधायक अजय कुमार लल्लू ने तटबंध की मरम्मत में धांधली का आरोप लगाया है ।
उन्होंनें रविवार को अमवाखास तटबंध के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया था तथा अभियंताओं से जनहित का ख्याल रखते हुए कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराने का आग्रह किया था।
डीजीएम कोरी ने किया कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के महाप्रबंधक के नाम का ऐलान
उन्होंने सोमवार को आरोप लगाया कि बंधे की मरम्मत के नाम पर भी धांधली की जा रही है। इस मद में आए सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मरम्मत का कार्य संतोषजनक नहीं है। भाजपा के मंत्री बंधे का हवाहवाई निरीक्षण कर अपनी और सरकार की पीठ थपथपाने का कार्य कर रहे हैं, जबकि हकीकत कुछ और है।