लखनऊ। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना और वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत अन्य नेताओं को उनके घर में ही नजरबंद (House Arrest) कर दिया गया है।
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ईडी के समन के खिलाफ पार्टी ने कार्यकर्ताओं से सोमवार को देशव्यापी सत्याग्रह का आह्वान किया था। इसके तहत पार्टी के नेता धरना देने के लिए घरों से बाहर निकलते, उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया। पुलिस ने नोटिस दी है कि लखनऊ धारा 144 लागू है इसलिए प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है।
वहीं मॉल एवेन्यू पर पुलिस ने घेराबंदी कर सीधे ईडी कार्यालय पहुंच रहे कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) समेत लगभग 500 कांग्रेसी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कांग्रसियों को इको गार्डन ले जाया जा रहा है।
कांग्रेस के कई नेता हाउस अरेस्ट, प्रदर्शन की थी तैयारी
दरअसल सोमवार को कांग्रेस अपने नेता राहुल गांधी को ईडी सम्मन दिए जाने के विरोध में सत्याग्रह कर रही है और पूरे देश में ईडी कार्यालय तक पदयात्रा करेगी। इसी क्रम लखनऊ में कांग्रेस के नेता भी ईडी दफ्तर जाकर प्रदर्शन करने की फिराक में थे। तैयारियां भी कर ली गई थी पर कांग्रेसी प्रदर्शन के लिए घर बाहर निकलते इससे पहले नेताओं को नजरबंद कर लिया गया है।