Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अजय माकन का दावा- ऑडियो टेप में गजेंद्र शेखावत की आवाज की हुई पहचान

अजय माकन

अजय माकन

 

नई दिल्ली। राजस्थान में सत्ता का सियासी उठापटक जारी है। इसी बीच कांग्रेस का दावा है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर सामने आए ऑडियो में केंद्रीय मंत्री के आवाज की पहचान हो गई है।

जयपुर में पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा कि अब जब गजेंद्र सिंह शेखावत को एफआईआर में नामित किया गया है और उनकी आवाज की ऑडियोटेप में पहचान हो गई है, तो वे केंद्रीय मंत्री का पद क्यों संभाल रहे हैं?

कांग्रेस मांग करती है कि या तो वे इस्तीफा दें या उन्हें हटा दिया जाए ताकि वह जांच को प्रभावित न कर सकें। मैंने सुना कि वह कह रहे हैं कि ऑडियो में आवाज उनकी नहीं बल्कि किसी और गजेंद्र सिंह की है। अगर ऐसा है, तो उन्हें अपनी आवाज का नमूना देना चाहिए और जांच पूरी होने तक पद से हट जाना चाहिए।

भाजपा शासित राज्यों की पुलिस राजस्थान पुलिस को भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह की आवाज के नमूने क्यों नहीं लेने दे रही है?

इससे पहले कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को कहा कि भाजपा ने राजस्थान राजनीतिक संकट के मामले में “क्लीन चिट” और “सच्चाई को नाकाम” करने के लिए फोन टैपिंग के मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच की मांग की है।

उन्होंने अने ट्वीट में कहा कि राजस्थान में कांग्रेस विधायकों को अपने पक्ष में करने के लिए हॉर्स ट्रेडिंग और केंद्रीय मंत्री पर गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस पूछताछ, एफआईआर और सीआरएल की प्रक्रिया जारी है। सीआरएल प्रक्रिया पूरी होने से बचने के लिए बीजेपी ने सुविधापूर्वक सीबीआई जांच की मांग की।

अंताक्षरी खेल रहे हैं विधायक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विधायकों को सचिन पायलट के खेमे में जाने से रोकने के लिए जयपुर के फेयरमोंट होटल में ठहराया हुआ है। इसी बीच होटल से विधायकों का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें सभी बैठकर अंताक्षरी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1284754167081271296

संजय जैन पर कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने भाजपा विधायक संजय जैन को गिरफ्तार किया है। उन्हें लेकर कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुडा ने कहा कि संजय जैन आठ महीने पहले मेरे पास आए थे। उन्होंने मुझे वसुंधरा जी और अन्य से मिलने के लिए कहा था। उनके जैसे कई अन्य एजेंट हैं लेकिन वे अपने प्रयासों में सफल नहीं हुए। संजय जैन लंबे समय से सक्रिय थे। हम संख्या (विधायकों) में 100 से अधिक हैं। हमारे पास बहुमत है। अगर हमारे पास बहुमत नहीं होता, तो वे (भाजपा) शक्ति परीक्षण की मांग करते। वे जानते हैं कि हमारे बहुमत है, इसलिए वे फ्लोर टेस्ट की मांग नहीं कर रहे हैं।’

भाजपा ने फोन टैपिंग पर उठाए सवाल

फोन टैपिंग को लेकर विपक्ष के नेता जीसी कटारिया ने कहा कि सरकार के पास फोन टैप करने का अधिकार है, लेकिन इसे गृह विभाग से अनुमोदन और संज्ञान में लाने के बाद किया जा सकता है। कोई भी निजी व्यक्ति इसे करने के लिए अधिकृत नहीं है। कोई लोकेश शर्मा, जिन्हें सीएम का ओएसडी बताया जा रहा है, उन्होंने ऐसा किया है। वह इसके लिए अधिकृत नहीं है, उन्होंने कानून का उल्लंघन किया है। भाजपा ने कभी फ्लोर टेस्ट की मांग नहीं की थी, अब भी नहीं की है। हम उनकी लड़ाई देख रहे हैं। जब समय सही होगा और हमें कुछ करना होगा, तब हम चर्चा करेंगे और उस दिशा में आगे बढ़ेंगे। अभी तक, हमें इस मामले में अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा है।’

Exit mobile version