लखीमपुर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra) ने जुबानी हमला किया है। अजय कुमार मिश्रा टेनी (Ajay Mishra) ने कहा हैं कि, ”राकेश टिकैत दो कौड़ी का आदमी है। दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्त हो गई। इसलिए मैं ऐसे लोगों का जवाब नहीं देता हूं। राकेश टिकैत जैसे कितने भी लोग आ जाएं, मुझे फर्क नहीं पड़ता।”
राकेश टिकैत दो बार चुनाव हारे- मिश्रा (Ajay Mishra)
अजय मिश्रा ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, आपकी ताकत के दम पर कितने भी राकेश टिकैत जैसा कोई भी आया, कोई कुछ नहीं कर पाया। मैं अच्छे से जानता हूं कि राकेश टिकैत दो कौड़ी का आदमी है। दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्त हो गई। इसलिए मैं ऐसे लोगों का जवाब नहीं देता हूं। मैंने अपने जीवन में कोई गलत काम नहीं किया। मैं सही के लिए लड़ रहा हूं। मैंने 100 रुपए में 1 पैसे का गलत काम नहीं किया।
हाथी चलता है, कुत्ते भौंकते रहते हैं- अजय कुमार मिश्रा (Ajay Mishra)
अजय कुमार मिश्रा ने कहा, ऐसे लोग हैं, मेरे खिलाफ 30-40 साल से लड़ रहे हैं। लेकिन कभी हरा नहीं पाए। मैं आराम से चलता हूं। मैं कुछ नहीं बोलता हूं। हमने कहावत सुनी है कि हाथी अपने रास्ते पर चलता है, कुत्ते भौंकते रहते हैं। मैं लखनऊ जाता हूं गाड़ी से, गाड़ी तेज रफ्तार जा रही होती है, कई बार सड़क पर कुत्ते भौंकने लगते हैं, कई बार वे पीछे दौड़ने लगते हैं, ऐसा उनका स्वभाव है। लेकिन इन लोगों की हिम्मत नहीं है, मेरे सामने आने की। जब जब सामने आए हार का सामना करना पड़ा।
टेनी की ओर से टिकैत के लिए यह विवादित बोल ऐसे वक्त पर आए हैं, जब किसान नेता लखीमपुर खीरी में हुए हादसे में उनके बेटे की कथित संलिप्तता को लेकर उनके (टेनी) इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं।