Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अजय राय ने मायावती के बयान पर किया पलटवार, कहा- अपना हश्र देख लें

सुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर में शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) पहुंचे। यहां वह एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने संभल हिंसा को लेकर सरकार घेरा। कहा कि सरकार ने अत्याचार और अन्याय किया है। सरकार और उनके लोगों की सोची समझी रणनीति के तहत यह काम हुआ है। उनके इशारे पर गोली चलाई गई है।

कहा कि जिन लोगों ने वहां गोली चलवाकर हत्याएं कराई हैं, उन पर मुकदमा चले। उन्हें जेल भेजा जाए। अगर ये सरकार नहीं कर पाई, तो 2027 में जब हमारी सरकार बनेगी। निश्चित तौर पर हम उन अधिकारियों को जेल भेजेंगे। अजय राय (Ajay Rai) ने कहा कि बांग्लादेश में जो अत्याचार हो रहा है, उस पर मोदी सरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए। कार्रवाई करनी चाहिए।

सिंधवी की सीट के नीचे से नोट के मामले में अजय राय ने कहा कि उन्होंने कह दिया है मेरा नहीं है। उसकी जांच हो। क्योंकि, सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उसे बाहर कर जनता को बताएं कि क्या चीजें हैं। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। जनता जानना चाहती है कि हिंसा की असली हकीकत क्या थी?

मायावती देंखे अपना हश्र, न करें बयानबाजी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मायावती के बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस संभल में मुसलमानों को लड़ा रही है। कहा कि मायावती अपनी चीजों को देखें। अभी उपचुनाव लड़ी थीं अकेले, अपना हश्र देख लें। सब समझ में आ जाएगा।

लड़ना हमारे डीएनए में…

हाल ही में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज और दर्ज हुए मुकदमे पर उन्होंने कहा कि लड़ना कांग्रेस के डीएनए में है। हमारे जीन में है हम लड़ेंगे। ये मुकदमा करेंगे, जेल भेजेंगे हम फिर भी पीछे नहीं हटेंगे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मोईद अहमद, अभिषेक सिंह राणा, शकील अहमद, राजेश तिवारी, पवन मिश्रा, वरुण मिश्रा, मोहसिन सलीम, रणजीत सलूजा, हामिद राइन आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version